[ad_1]

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ के पास सोनकच्छ में सोमवार को विधुत लाइन पर काम करते समय 4 कर्मचारियों को करंट लग गया। हादसे में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि 2 घायल हैं। जिनका इलाज ब्यावरा में चल रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि विधुत ठेकेदार क
.
दरअसल, राजगढ़ के नरसिंहगढ डिवीजन के छोटा बैरसिया ग्रिड के सोनकच्छ में पगारी बंगले से सोनकच्छ तक जाने वाली पम्प लाइन पर कुछ कर्मचारी बिजली का काम कर रहे थे। तभी हादसा हो गया। जिसमें अभिषेक पिता इंदर सिंह (22) निवासी गीदोरहाट थाना सुठालिया और संदीप पिता हेमराज प्रजापति (19) निवासी गिनदौर हाट थाना सुठालिया की मौत हो गई। जबकि मुकेश पिता रामचरण वर्मा (35) निवासी सोनकक्ष थाना नरसिंगगढ़ निदान अस्पताल और विक्रम पिता मांगीलाल प्रजापति (22) निवासी गिनदौरहाट ब्यावरा बीके सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।
बिजली विभाग के अधिकारी पराग धाबर्डे ने बताया कि विधुत ठेकेदार हरि प्रसाद दांगी के कहने पर बिना परमिट लिए कुछ कर्मचारी सोनकच्छ में पम्प लाइन पर काम कर रहे थे। 4 बजे पम्प विधुत लाइन जैसे ही चालू हुई वैसे ही ठेकेदार के कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए। शवों को ब्यावरा सिविल अस्पताल मर्चूरी रूम में रखवा दिया है। मंगलवार सुबह पीएम होगा। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है।
[ad_2]
Source link



