[ad_1]

कटनी जिले कुठला थाने की बिलहरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गुड़हल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले हैं।
.
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी और बका से हमला करने के आरोप भी लगा रहे हैं। मारपीट में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गुड़हल गांव में जमीनी विवाद को कलेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और बका से हमला कर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान सिकिया पिता खुलासी यादव, मोहनलाल, सोनू, सोनेलाल, कल्लू बाई, हरिमोहन, दिशा, जितेन्द्र यादव, राम भरोसे यादव, अनिल यादव, रामकेश यादव को चोट आई है।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link



