[ad_1]

बरही थाने की खितौली पुलिस चौकी क्षेत्र के बरन महगवा उमड़ार नदी के किनारे खेत में हरे गांजे की पौधे लागने के आरोप में पुलिस ने एक वृद्ध को पकड़ा है। पुलिस ने चार किलो दो सौ ग्राम गांजा भी जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 42 हजार रुपए आंकी गई है।
.
सोमवार को बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी कि बरन महगवा उमड़ार नदी के किनारे खेत में गांजे के पौध लगाए गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खेत में गांजे के हरे पौधे लगे हुए मिले।
गांजे के पेड़ लगाने के आरोप में पुलिस ने बरन महगवां गांव निवासी शीतल प्रसाद तिवारी (63) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 42 हजार रुपए कीमत करीब चार किलो दो सौ ग्राम गांजा जब्त भी किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी एसआई केके पटैल, एसआई विनोद कांत सिंह, एएसआई शैलेन्द्र सिंह सेंगर, आरक्षक विवेक श्रीवस्तव, अंकित बड़गईयां, आशीष पटेल, संजय पांडेय की भूमिका रही।
[ad_2]
Source link



