Home मध्यप्रदेश Summer camp organised at Red Parade concludes | लाल परेड पर आयोजित...

Summer camp organised at Red Parade concludes | लाल परेड पर आयोजित समर कैंप का समापन: पुलिस परिवार के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था कैंप; कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी हुईं – Guna News

39
0

[ad_1]

बच्चों को प्रशस्ति पत्र देते SDOP

पुलिस परिवार के बच्चों के लिए आयोजित किए गए समर कैंप का रविवार को समापन हुआ। समर केंप में बच्‍चों को कराटे, टेबिल टेनिस, वालीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हेण्‍डबॉल, खो-खो, बैटमिंटन आदि खेल विधाओं सहित ड्रॉइंग, मेंहदी, कड़ाई, बुनाई का अनुभवी प्रशिक्षकों द्वा

.

SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशों पर बच्‍चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए 16 मई से 15 जून तक लाल परेड ग्राउण्ड पर एक माह के लिये समर केंप (ग्रीष्मकालीन खेल शिविर) आयोजित कराया गया। 16 मई को स्‍वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा इसका शुभारंभ किया गया था। समर केंप में बच्‍चों को कराटे, टेबिल टेनिस, वालीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हेण्‍डबॉल, खो-खो, बैटमिंटन आदि खेल विधाओं सहित ड्रॉइंग, मेंहदी, कड़ाई, बुनाई का अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

एक माह के लिये आयोजित किये गये समर केंप का समापन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार आज दोपहर में एसडीओपी गुना विवेक अष्‍ठाना के मुख्‍य आतिथ्य में लाल परेड मैदान स्थित इंडोर स्‍टेडियम में संपन्‍न हुआ। समर केंप में विभिन्न एक्टिविटीज में हिस्‍सा लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। बच्‍चों के द्वारा इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुतियां भी दीं गईं ।

एसडीओपी द्वारा बच्‍चों से संवाद करते हुए कहा कि बच्चें गर्मियों की छुट्टियो में कुछ अच्छा और सार्थक सीखें इसी उद्देश्य से यह समर कैंप आयोजित किया गया था और हमारे बच्चों ने इतने कम समय में इतना अच्छा सीखकर, जो प्रदर्शन किया गया है वो तारीफे काबिल है । उन्होनें कहा कि स्कूलिंग के अलावा हम जो अन्य एक्टिीविटी को सीखते है, यह हमारी प्रतिभा को और निखारती है और इसका हमे भविष्य में लाभ भी मिलता हैं। अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस सफल आयोजन के संचालन पर पूरी पुलिस टीम की सराहना भी की गयी। समर केंप के समापन अवसर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समर कैंप में प्रतिभागी 100 बच्चे मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here