Home मध्यप्रदेश MP Faggan Singh Kulaste reached Dindori | डिंडोरी पहुंचे सांसद फग्गन सिंह...

MP Faggan Singh Kulaste reached Dindori | डिंडोरी पहुंचे सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते: युवक ने चश्मा पहनाकर किया स्वागत, सांसद को पसंद आया – Dindori News

37
0

[ad_1]

रविवार को मंडला संसदीय क्षेत्र के निर्वाचित सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट तिराहे में वीरांगना रानी दुर्गावती को माल्यार्पण करने पहुंचे। इसी दौरान एक युवक ने चश्मा पहनाया। सांसद ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आभ

.

युवक बोला-मेरी चश्मे की दुकान, इसलिए पहनाया चश्मा

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को चश्मा पहनाने वाले युवक यशवंत तोमर ने बताया कि तिराहे पर मैं चश्मा, बेल्ट, टोपी बेचता हूं। मैंने देखा सांसद जी को लोग फूल माला पहना रहे हैं। मेरे पास फूल माला तो थी नहीं इसलिए मैं एक चश्मा लेकर पहुंच गया। पहले तो उन्होंने मना किया, लेकिन उसके बाद आखिरकार पहन ही लिया।

मुझे खुशी है कि मैंने भी सांसद का स्वागत किया। उन्होंने मेरी तारीफ की। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि नवयुवक के भाव थे। उत्साहित दिख रहा था, इसलिए मैं मना नहीं कर सका। आज दिन भर उसी का चश्मा पहने रहा। प्रेम में किसी चीज की कीमत नहीं होती। उसका प्रेम भाव देखा जाता है।

कार्यकर्ताओं से बोले-मेहनत के लिए तैयार रहे, मिलकर काम करें

भाजपा कार्यालय में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने में सहयोग करने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। बोले इस बार भाजपा ने डिंडोरी विधानसभा में जीत हासिल कर ली। शहपुरा पांच हजार वोट से हारे हैं। अब हम सबको मिलकर मेहनत करनी है। क्षेत्र के विकास के लिए लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए मिलजुल कर काम करें।

वहीं जब मीडिया ने सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से केंद्रीय मंत्री मंडल में जगह न मिलने का सवाल किया तो उनका कहना है कि मैं तीन बार केंद्रीय मंत्री रहा। बार बार स्थान मिले यह जरूरी नहीं। पार्टी विचार करेगी और जो भी जवाबदारी मिलेगी तो उसको निभाएंगे। इससे पहले जो जवाबदारी दी गई उसको भी निभाया है। सांसद के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, डॉक्टर सुनील जैन, अशोक अवधिया, संजय साहू, ज्ञानदीप त्रिपाठी, सुरेंद्र दुबे, राजेंद्र पाठक, सुधीर तिवारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here