[ad_1]
अमरकंटक के शंभूधारा सरोवर में शनिवार की दोपहर परिवार के साथ गए 27 वर्षीय युवक की बांध में डूबने से मौत हो गई। एनडीआरफ की टीम ने देर रात रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला। युवक का शव पानी के अंदर कीचड़ में फंसा हुआ था। शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया।
.
चचाई थाना अंतर्गत धिरौल गांव के निवासी रामचरण पटेल का 27 वर्षीय पुत्र गजेंद्र पटेल टीवीएस शोरूम वार्ड नंबर 11 अनूपपुर का मालिक हैं। उसका एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था और उसकी 15 दिन की पुत्री है। शनिवार की दोपहर वह अपने परिजनों के साथ अमरकंटक घूमने गया था।

स्थानीय लोगों ने देखा था पानी में जाते
इस दौरान अमरकंटक के शंभूधारा पर बने बांध में नहाने के लिए गया लेकिन वापस नहीं लौटा। स्थानीय लोगों ने युवक को पानी में छलांग लगाते हुए देखा था। जब वह पानी से बाहर नहीं आया, तो उन्होंने परिजनों को बताया कि आपके परिवार का सदस्य पानी में नहाने के लिए गया था, जो वापस नहीं आया।
इस पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने पूरे दिन गजेंद्र को तलाश किया। गजेंद्र के न मिलने पर जिला पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू कर देर रात युवक गजेंद्र का शव बाहर निकाला।
शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां रविवार की सुबह मृतक की शव का पुलिस ने पीएम कराते हुए आगे की कार्रवाई कर रही हैं। एनडीआरएफ की टीम के पास संसाधन ना होने पर काफी देर बाद रेस्क्यू दल के पहुंचने से परिजनों ने नाराजगी जताई।
[ad_2]
Source link



