Aviation service courses will start in Vikram University | विक्रम विश्वविद्यालय में शुरू होगें विमानन सेवा के कोर्स: शासन व राजभवन के निर्देश के बाद इस सत्र से कोर्स प्रारंभ करने की तैयारी – Ujjain News

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में विमानन सेवा संबंधी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए है। वहीं राजभवन में आयोजित बैठक में राज्यपाल ने भी विमानन कोर्स प्रारंभ करने की पहल की है। इसके बाद विक्रम विश्वविद
.
प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए अब रोजगार परक पाठ्यक्रम जिसमें विमानन सेवा से संबंधित कोर्स शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए थे। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इस तरह के कोर्स शुरू करने के लिए पत्र जारी किया था। वहीं 14 जून को राजभवन में प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलगुरू के साथ हुई बैठक के दौरान भी राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी विमानन सेवा से संबंधित कोर्स प्रारंभ करने की पहल कर दी है। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो.अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानन सेवा से जुड़े पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा राज्यपाल पटेल ने भी बैठक के दौरान कहा है कि ऐसे महानगरीय विश्वविद्यालय जो हवाई पट्टी और विमानन सुविधाओं की उपलब्धता वाले क्षेत्रों में है, उन्हें विमानन कोर्स प्रारंभ करने संबंधी सभी ज़रूरी तैयारियां की जाए। उन्होंने हवाई पट्टी और विमानन सुविधाओं वाले क्षेत्रों के आसपास के विश्वविद्यालयों को भी इस संबंध में समन्वित प्रयास करने के लिए कहा है। इसी सत्र से कोर्स शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय में अभी डिप्लोमा कोर्स शुरू करने वाले है जिसमें एयरपोर्ट आपरेशन, एविएशन सिक्युरिटी, एयरपोर्ट पर ग्राउंड ड्यूटी करने वाले केबिन क्रू स्टाफ की ट्रेनिंग का कोर्स प्रारंभ करने के साथ ही पायलट के लिए मैनेजमेंट के कोर्स के लिए बीबीए कोर्स भी शुरू करेगें। कोर्स के बाद विद्यार्थियों को जल्दी रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। आने वाले समय में विमानन सेवा में स्टाफ की जरूरत रहेगी।
Source link