[ad_1]

कैंट पुलिस ने सट्टे पर दबिश देते हुए चार सटोरियों पर कार्यवाई की है। इसमें एक सटोरिए से बरामद हिसाब किताब करने वाले किताब में जिले के बड़े सटोरिए का नाम लिखा मिला है। पुलिस ने इस पर भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए नगदी सहित अन्य
.
SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि जिले में अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में प्रभारी सीएसपी भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में कैंट थाना प्रभारी TI दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सट्टे की सूचनाओं पर कार्यवाहियां करते हुए अलग-अलग तीन स्थानों पर सट्टा खिला रहे चार सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की है।
कैंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपालपुरा रोड़ पर धुलाई सेंटर के पीछे खाली प्लाट में एक व्यक्ति अपने मोबाईल में टी 20 वर्ल्डकप 2024 के मैचों पर लगवाये गये सट्टे का हिसाब-किताब कर रहा है। इस सूचना के मिलने पर केंट थाने से पुलिस की एक टीम ने गोपालपुरा रोड़ पर मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां एक व्यक्ति अपने मोबाईल में कुछ हिसाब-किताब करता हुआ दिखा। उसने पुलिस को देखते ही वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
उसने पूछताछ पर अपना नाम श्रीकांत पुत्र भूरा सिंह उम्र 31 साल निवासी दलवी कॉलोनी बताया। पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5,120 रूपये नकदी मिले। उसके मोबाईल को चैक किया तो उसके व्हाटसएप पर किसी राकेश टेना नाम के व्यक्ति के नंबर पर टी 20 वर्ल्डकप मैच में लगवाये गये सट्टे का हिसाब-किताब लिखा कॉपी के पेज का एक फोटो मिला। पुलिस द्वारा सटोरिया श्रीकांत के कब्जे से सट्टे के नकदी 5,120 रूपये एवं हिसाब-किताब युक्त मोबाईल जप्त किया गया है। सट्टे में गिरफ्तार किए गए आरोपी से सट्टे के अन्य नेटवर्क के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गुना के तलैया मौहल्ला निवासी राकेश टैना नाम के व्यक्ति से कमीशन पर सट्टे का काम करना एवं प्रतिदिन मैच पूरा होने के बाद सट्टे का हिसाब-किताब राकेश टेना को देना बताये जाने पर दोंनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इसी प्रकार केंट थानांतर्गत कालापाठा क्षेत्र में भी एक निजी स्कूल के पास एक व्यक्ति के लोगों को 1 रूपये के बदले में 80 रूपये देने का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काटे जाने की सूचना पर केंट थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। कालापाठा पर मुखबिर की बताई जगह पर सट्टा पर्ची काट रहे सटोरिया जशवंत पुत्र बनबारीलाल कुशवाह उम्र 31 साल निवासी कालापाठा केंट गुना को पकड़ा। उसके कब्जे से सट्टे के 1,390 रूपये नकदी सहित सट्टा अंक लिखी पर्ची व अन्य सट्टा उपकरण जप्त किये गए।
[ad_2]
Source link



