Home मध्यप्रदेश The truck suddenly applied brakes. Bolero hit from behind | ट्रक ने...

The truck suddenly applied brakes. Bolero hit from behind | ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया. पीछे से घुसी बोलेरो: 8 लेन पर दुर्घटना, 9 साल के बच्चे की मौत, 5 घायल – Ratlam News

35
0

[ad_1]

रतलाम से गुजर रहे 8 लेन पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे चल रही बोलेरो वाहन ट्रक में जो घुसी। दुर्घटना में 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए।

.

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कुशी नगर जिले के ग्राम अब्दुल चक निवासी कैलाश (27) पिता बद्रीलाल यादव अपने परिवार व साथियों के साथ गांव में छुट्‌टी मनाकर सूरत (गुजरात) जा रहे थे। कैलाश ने बताया कि वह और साथी सूरत में गेस्ट हाउस में काम करते हैं। गांव में 15 दिन की छुट्टी मनाकर वापस लौट रहे थे।

8 लेन एक्सप्रेस-वे पर रास्ते में रतलाम जिले के बावड़ी गांव के यहां आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ट्रक के पीछे से हमारी गाड़ी ट्रक में घुस गई। इससे हमारी गाड़ी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में ड्राइवर सीट के पास बैठे नित्या (9) पिता प्रमोद यादव को गले में गंभीर चोट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ड्राइवर धर्मवीर (29) पिता जागरू यादव, ड्राइवर सीट के पास बैठा सुनील (28) पिता वेशनलाल यादव, पीछे बैठे मेरे सहित अनिता (22) पति प्रमोद यादव, प्रमोद (24) पिता चौथी यादव घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने के बाद सभी घायल यूपी स्थित अपने गांव जाने के लिए रवाना हो गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here