डेली न्यूज़मध्यप्रदेश
महिला ने अस्पताल के गेट पर ई-रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म, समय पर नहीं आई एम्बुलेंस

छतरपुर। मुख्यालय से सटे ग्राम हमा निवासी गुड्डन अहिरवार की बहू को रात करीब 9 बजेे प्रसव पीड़ा होना शुरु हुई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। महिला की प्रसव वेदना बढऩे के कारण परिजन चिंतित थे इसलिए उन्होंने बहू को ई-रिक्शा से जिला अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। ई-रिक्शा से महिला जिला अस्पताल पहुंची लेकिन अस्पताल के गेट पर ई-रिक्शा में ही महिला का प्रसव हो गया। प्रसव के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद जिला अस्पताल की एंबुलेंस व्यवस्था पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।