[ad_1]
जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाली सिक्योरिटी एजेंसी का ठेका निरस्त कर दिया गया है। एजेंसी की लगातार शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों को मिल रही थी। इसके बाद टीम बनाकर जांच कराई गई और जिसमें पाया गया कि एजेंसी द्वारा सुरक्षा गार्डों की वेतन
.
गौरतलब है कि जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य शासकीय अस्पतालों नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी का सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का ठेका था। लेकिन बीते कुछ महीनों से एजेंसी प्रबंधन को लेकर लगातार शिकायत सामने आ रही थी।
जिसमें जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने सीएमएचओ और कलेक्टर को शिकायत कर बताया था कि नेशनल सिक्योरिटी सुरक्षा एजेंसी द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, पीएफ राशि उनके अकाउंट से काटी जाती है लेकिन बैंक में इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है और कलेक्टर रेट से कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है। शिकायत पर जांच टीम गठित की गई थी जिसमें जांच में एजेंसी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई, कई वेतन विसंगतियां सामने आई।
गार्ड बढ़ाने की मांग
जिला अस्पताल सीहोर के सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 22 सुरक्षा गार्ड हैं जबकि यहां ज्यादा गार्डों की आवश्यकता है। अस्पताल में कई सारे विभाग हैं और बड़ी संख्या में लोग उपचार के लिए आते हैं अभी नवीन अस्पताल भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है। मटेरियल भी पड़ा है, मंहगी मशीनें और अन्य उपकरणों की सुरक्षा महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हमने संभागीय कार्यालय में पत्र लिखकर गार्ड बढ़ाने की मांग की है। यहां पर 44 गार्ड मांगे गए हैं। गार्डों को समय पर वेतन भुगतान न करने पर एजेंसी का ठेका निरस्त कर दिया गया है।

[ad_2]
Source link



