बियर कम्पनी का मालिक है बॉलीवुड का ये विलेन, धंधे में मास्टरी, विजय माल्या के लिए भी बन चुका है सिरदर्द

डैनी की कंपनी सालाना 680,000 हेक्टोलीटर बियर का उत्पादन करती है. डैनी ने एक बीयर कंपनी का अधिग्रहण कर विजय माल्या को पटखनी दी थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1971 में आई फिल्म ‘मेरे अपने’ से की थी.
नई दिल्ली. हिन्दी सिनेमा के महान खलनायकों में से एक डैनी डेन्जोंगपा एक सफल अभिनेता होने के साथ ही सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी है. डैनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी बीयर कंपनी युक्सोम ब्रुअरीज के मालिक हैं. 25 फरवरी 1948 को सिक्किम में जन्में डैनी ने हिंदी के साथ नेपाली, तमिल, तेलुगु और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. किंगफिशर बीयर के मालिक विजय माल्या भी एक बीयर कंपनी का अधिग्रहण कर नार्थ-ईस्ट में पैर पसारना चाहते थे. लेकिन, डैनी ने माल्या से पहले ही उस कंपनी का अधिग्रहण कर माल्या की योजना पर पानी फेर दिया.
डैनी ने युक्सोम ब्रुअरीज की स्थापना 1987 में की थी. आज इस ब्रुअरीज की क्षमता 300,000 हेक्टोलीटर सालाना है. साल 2006 में युक्सोम ब्रअरीज लिमिटेड ने ओडिशा में डेंनजोंग ब्रुअरीज की स्थापना की. इसकी क्षमता 2 लाख हेक्टोलीटर सालाना है. साल 2009 में युक्सोम ने आसाम में रहिनो एजेंसीज का अधिग्रहण कर लिया. इस ब्रुअरीज में सालाना 1,80000 हेक्टोलीटर बीअर बनाई जाती है.
तीसरी सबसे बड़ी बीयर निर्माता
आज डैनी की युक्सोम ब्रुअरीज लिमिटेड भारत की तीसरी सबसे बड़ी बियर निर्माता कंपनी है. युक्सोम अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ मिलकर सालाना 680,000 हेक्टोलीटर बियर का उत्पादन करती है. युक्सोम के कुछ प्रमुख ब्रांडों में हिट, ही-मैन 9000 (HE-MAN 9000) और डेंनसबर्ग 16000 (DANSBERG 16000) शामिल हैं.
1971 में आई थी पहली फिल्म
डैनी ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1971 में आई फिल्म ‘मेरे अपने’ से की थी. 1973 में उन्होंने बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘धुंध’ में पहली बार नेगेटिव किरदार निभा कर सुर्खियां बटोरी. हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट के साथ 2003 में उनके द्वारा अभिनीत फिल्म ‘सेवन ईयर्स इन तिब्बत’ को बहुत सराहा गया. डैनी को 2003 में पद्मश्री से नवाजा गया.
ठुकरा दिया था गब्बर का रोल
डैनी को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया था. शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने जब फिल्म ऑफर की तब वे ‘धर्मात्मा’ फिल्म के लिए फिरोज खान को हां कह चुके थे. फिरोज खान ने अफगानिस्तान में शूटिंग की परमिशन भी ले ली थी. लिहाजा शूटिंग टाली नहीं जा सकती थी. तो मजबूरी में डैनी को डेट्स की कमी के कारण गब्बर के रोल को ना कहना पड़ा.
Tags: Bollywood actors, Business news, Success Story
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 16:18 IST
Source link