[ad_1]

पीट-पीटकर युवक की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के सागर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को चोरी के शक में पकड़ा और इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद हत्यारों ने शव को भी सड़क किनारे फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना गांव का है। पुलिस ने बताया कि 10 जून को ग्राम रतौना के पास भोपाल रोड किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं शिनाख्त के लिए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की। इसी बीच मृतक की पहचान चंदन पिता देव सिंह परिहार (25) निवासी ग्राम सुनेरा थाना बक्स्वाहा जिला छतरपुर के रूप में हुई। मृतक के परिवार वालों ने सागर पहुंचकर मृतक की पहचान की।
बताया गया कि रतौना गांव में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां चंदन पहुंचा था। रात के समय उसके आने पर कुछ लोगों ने उसे चोर समझ लिया और पकड़ लिया। उसकी एक न सुनी और मारपीट शुरू कर दी। युवक मिन्नतें करता रहा, पर मारपीट करने वाले नहीं रुके। उन्होंने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके शव को मोटरसाइकिल से ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया। ताकि युवक की मौत दुर्घटना लगे।
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के लोगों के बयान लिए। इसमें पता चला कि तीन लोग शव को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए देखे गए थे। इसके आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों की जानकारी जुटाई। संदेह के आधार पर पंकज उर्फ पिंकू पिता राजेश प्रजापति (32) निवासी रविशंकर वार्ड, चंद्रशेखर उर्फ चंदू पिता पंचम अहिरवार (24) निवासी शीट फॉर्म होरी रेंगवा सागर और एक 17 वर्षीय नाबालिग को हिरासत लेकर थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link



