मध्यप्रदेश
Child painting by Shri Dakshin Kshetra Maheshwari Samaj | श्री दक्षिण क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा बाल चित्रकारी: बड़ी संख्या में शामिल बच्चों ने बनाए सुंदर-सुंदर चित्र, विजेताओं को किया पुरस्कृत – Indore News

श्री दक्षिण क्षेत्र माहेश्वरी समाज के द्वारा महेश नवमी पर बाल चित्रकारी कार्यक्रम का आयोजन अक्षत गार्डन में किया। समाज अध्यक्ष रुपेश भूतडा ने बताया की आयोजन मे बड़ी संख्या में समाज के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और सुंदर-सुंदर चित्र बनाए।
.
सचिव कैलाश जाजू ने बताया कि आयोजन में अतिथि प्रकाश अजमेरा, पुष्प माहेश्वरी, श्याम भांगड़िया ने सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। संयोजन डॉ. निलेश रैना माहेश्वरी, विजय शिखा माहेश्वरी, विमल इंद्रा बांगड़ ने किया व अश्विन डॉ. सपना माहेश्वरी ने आभार माना।
Source link