[ad_1]

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल ने देवास जिले के बागली विकासखंड जटाशंकर स्थल में आयोजित “जल गंगा संवर्धन अभियान” में सहभागिता की। मंत्री प्रहलाद पटेल ने जटाशंकर महादेव मंदिर में पूजा अर्चन की तथा प्रदेश क
.
इसके बाद मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायत बरझाई में काली सिंध नदी उद्गम स्थल पर साफ-सफाई की और पौधा रोपण किया। इस मौके पर बागली विधायक मुरली भंवरा, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला भेरूलाल अटारिया, राजीव खंडेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण व अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि मैं भगवान जटायू की तपोभूमि पर आया हूं। पानी की बूंदें आज यानी बुधवार को भी लगातार गिरती हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को भी इसी प्रकार संभालकर रखना है। जल गंगा संवर्धन अभियान” 05 जून से प्रारंभ हुआ था। जो कि 16 जून गंगा दशहरा तक चलेगा।
[ad_2]
Source link



