[ad_1]

कोलारस थाना क्षेत्र के सुनाज गांव में बुधवार दोपहर रिटायर्ड टीआई के कृषि फार्म में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमलक ने आग पर काबू पाया। मालिक ने आग में 10 लाख से ज्यादा का सामान जलने की बात कही।
.
रिटायर्ड टीआई विजय बहादुर सिंह बुन्देला के सुनाज गांव स्थित कृषि फार्म पर आग लगी है। आग से 25 बीघा खेत में लगी ड्रिप सिस्टम की लेजम, बांस और कुछ पाइप खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर लाेगों ने उसे बुझाने की कोशिश की। साथ ही फायर बिग्रेड को सूचना दी।
बांस और प्लास्टिक की लेजम होने से आग तेजी से फैली और सबकुछ जलाकर ख़ाक हो गया। बुन्देला के मुताबिक़ आग में 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
[ad_2]
Source link



