Dipesh won the mini golf all India competition | दीपेश ने जीता मिनी गोल्फ ऑल इंडिया स्पर्धा: गोल्ड मेडल बेस्ट प्लेयर ऑफ द ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी का मिला अवॉर्ड – Khargone News

राजस्थान के झुंझनु में जेजेटीयू विश्वविद्यालय में आयोजित मिनी गोल्फ ऑल इंडिया की प्रतियोगिता मे खरगोन जिले के उबदी गांव के कमल भालसे के बेटे दीपेश ने पुरुष वर्ग में सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। मिनी गोल्फ ऑल इंडिया स्पर्धा में देशभर की 12 विश्
.
राजमिस्त्री का बेटा है दीपेश
कमल राजमिस्त्री है। उनका बेटा दीपेश गांव के ही सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र रहा। टेमला से हायर सेकंडरी पास की। फिलहाल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बीपीएस एंड स्पोर्ट्स का अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। उपलब्धि पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, मप्र शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार, कमलेश पाटीदार, गोकुल भालसे, द्वारकाप्रसाद भालसे, महेंद्र पाटीदार, प्रेरक दीपक वाघ, अशोकसिंह पंवार, जगदीश पाटीदार ने खुशी जाहिर की।

Source link