Home मध्यप्रदेश Program to commemorate Maharana Pratap’s birth anniversary in Indore | इंदौर में...

Program to commemorate Maharana Pratap’s birth anniversary in Indore | इंदौर में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम: राजपूताना साफा पहनाकर सम्मान-पत्र भेंट कर महाराणा प्रताप प्रकृति मित्र अवार्ड से किया ठाकुर का सम्मान – Indore News

36
0

[ad_1]

पर्यावरण प्रेमी और प्रकृति मित्र पर्यावरण का अलख जगाने वाले तथा कई स्थानों पर पौधारोपण करने वाले महालक्ष्मी नगर युवक मंडल के रहवासी संघ अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह का सम्मान किया गया। संतोष सिंह ठाकुर को राजपूताना साफा पहनाकर सम्मान-पत्र भेंट कर वीर शिर

.

महाराणा प्रताप की पूजा-अर्चना करते हुए।

महाराणा प्रताप की पूजा-अर्चना करते हुए।

क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी व सचिव सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र का पूजन और नमन के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के प्रकृति प्रेम का संदेश दिया गया।

साफा पहनाकर महाराणा प्रताप प्रकृति मित्र अवार्ड देते हुए।

साफा पहनाकर महाराणा प्रताप प्रकृति मित्र अवार्ड देते हुए।

सम्मान पाकर एम आर फोर रहवासी संघ के ठाकुर संतोष सिंह ने कहा कि चेतक के रूप में मिला अश्व और वन में कंदमूल व घास की रोटी खाकर बिताए महाराणा प्रताप ने भी प्रकृति से प्रेम करने का संदेश दिया है। राष्ट्र रक्षा के साथ ही प्रकृति की भी रक्षा करना क्षत्रियों का कर्तव्य है। इस मौके पर संघ के सचिव सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि संघ द्वारा सतत पर्यावरण के लिए पौधारोपण के साथ ही ऑक्सीजन की मात्रा बड़े इस हेतु आध्यात्म के माध्यम से पर्यावरण यज्ञ भी किए जा रहे हैं, जिसमें कई स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है।

साफा पहनाकर स्वागत करते हुए।

साफा पहनाकर स्वागत करते हुए।

आयोजन में यह थे मौजूद

इस सम्मान समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से भगवान सिंह, कैप्टन चौहान सर, दरबार सिंह, विनय सिंह चौहान लाल बाबू सिंह, जवेरी साहब, नीरज प्रताप सिंह,अनिल मिश्रा, राहुल बन्ना, कु. रवनिश सिंह राठौर, प्रतीक, हेमंत जैन, चेतन व्यास, नितेश सिंह ठाकुर, विनोद साहू, ए के सिंह, राजेश जसवानी, के के सिंह, राजेश पंचोली, शुभम बना, जेपी शर्मा, धर्मेंद्र सिंह परिहार, योग गुरु रमेश पाटिल,अमित त्रिवेदी, पंकज रिमाझा, कटारिया, दिलीप शर्मा, दीपक साहूकार, जवेरी साहब सहित कई लोग मौजूद थे।

तिलक लगाकर स्वागत करते हुए।

तिलक लगाकर स्वागत करते हुए।

मंच पर बैठे अतिथि और समाजजन।

मंच पर बैठे अतिथि और समाजजन।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए गए। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद हुए।

महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते हुए।

महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here