[ad_1]
![]()
गुना कलेक्टर के बेटे के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। उन्हे रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए एक लिंक भेजी गई थी। उन्होंने इसे खोला तो SBI बैंक का हुबहू पेज खुला। इसके बाद OTP भेजे गए, जिन्हे एंटर करते ही उनके खाते से तीन बार में 2.08 लाख रुप
.
कलेक्टर बंगले में रहने वाले प्रेमांशु पुत्र सतेंद्र सिंह ने SP को एक आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने बताया कि 3 मई को उन्हे एक मोबाईल नंबर से एसबीआई रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने के संबंध में एक ऑनलाइन लिंक भेजी गई। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एसबीआई बैंक की ओर से एक ओटीपी आया, जिसे उन्होंने संबंधित लिंक पर दर्ज कराया। OTP डालते ही एसबीआई बैंक एकाउंट नंबर 2 से 50 हजार रूपए कट गए।
इसके बाद एक कॉल आया, जिस पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं को एसबीआई कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बताया। बात करने वाले ने उनसे कहा कि गलत ओटीपी एंटर करने की वजह से पॉइंट रिडीम करने में समस्या आ रही है। दो अन्य ओटीपी उनके मोबाईल पर भेजे गए। उन्होंने OTP संबंधित लिंक पर एंटर किए, तो फिर से उनके अकाउंट से दो बार में 98.5 हजार और 60 हजार रूपये कट गए। उनके द्वारा इस संबंध में घटना के 2 घंटे के भीतर ही एसबीआई कस्टमर केयर पर फ्रॉड की कम्पलेंट दर्ज कर दी। साथ में नेशनल सायबर क्राइम पोर्टल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पर भी कम्पलेंट दर्ज करवा दी गई थी। कैंट पुलिस ने सोमवार को उनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link

