Home मध्यप्रदेश The Bike Rider Collided With A Bull Sitting On The Road In...

The Bike Rider Collided With A Bull Sitting On The Road In Damoh – Damoh News

34
0

[ad_1]

The bike rider collided with a bull sitting on the road in damoh

अस्पताल में इलाजरत घायल

विस्तार


दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में रविवार शाम एक बाइक सवार झलोन मार्ग से तेंदूखेड़ा की ओर आ रहा था, तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक बैल से टकरा गई। घटना में बैल की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको राहगीरों द्वारा इलाज के लिए तेंदूखेड़ा स्वस्थ केंद्र भिजवाया गया।

घटना नागबाबा के समीप की है। जन टोरी थाना तेजगढ़ निवासी भूपेंद्र पिता गोकुल लोधी (30) की बाइक बैल से टकरा गई। बैल की मौके पर मौत हो गई और बाइक सवार घायल होकर सड़क पर पड़ा था। घटना के समय बाइक की रफ्तार भी काफी अधिक थी। घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से तेंदूखेड़ा प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया है, जहां घायल का इलाज चल रहा है।

बताया गया है कि बाइक सवार युवक रविवार सुबह अपनी रिश्तेदारी में जबलपुर गया हुआ था। वहां से रात में वापस अपने गांव टोरी जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में यह घटना हो गई। सीबीएमओ डाक्टर आरआर ने बताया कि घायल युवक का नाम भूपेंद्र पिता गोकुल लोधी है। घायल का इलाज जारी है और अब वह खतरे से बाहर है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here