[ad_1]
टीकमगढ़ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रविवार देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े। पार्टी कार्यालय के अलावा डॉ वीरेंद्र कुमार के बंगले के बाहर ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
.
भाजपा मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि पार्टी कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए टीवी लगाई गई थी। सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर शपथ ग्रहण समारोह देखा। इस दौरान जैसे ही डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मंत्री पद की शपथ लेने पहुंचे तो सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई।
उसके बाद ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस हुआ। सभी कार्यकर्ता एक साथ डॉ. वीरेंद्र कुमार के बंगले पर पहुंचे और पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाईं। इस दौरान महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया। देर रात तक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के बंगले के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही।
इस दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार तीसरी बार डॉक्टर वीरेंद्र कुमार को मंत्री बनाया गया है। यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में डॉ वीरेंद्र कुमार ने वंदे भारत ट्रेन, कृत्रिम अंग उपकरण फैक्ट्री, मेडिकल कॉलेज सहित कई विकास कार्य किए। इस बार भी मंत्री बनने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर काम करेंगे।


[ad_2]
Source link



