[ad_1]
इस बार मई में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का असर जून के पहले हफ्ते में भी रहा। हफ्ते के ही शुरुआती दो दिनों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। फिर पूरे हफ्ते गर्मी और उमस रही। यह हफ्ता पिछले साल की तुलना में ज्यादा असर कारक रहा। पिछले साल पहले हफ्ते में दिन क
.
इस बार जून के पहले हफ्ते जिस तरह से तापमान रहा, मानो अभी गर्मी की विदाई नहीं हुई। फिर 8 जून को तापमान में तेजी से गिरावट आई। 7 जून को तापमान जहां 40 डिग्री से ज्यादा था वह लुढ़ककर 33 डिग्री पर आ गया। रात का तापमान भी पूरे हफ्ते औसतन 26 डिग्री सेल्सियस रहा। दरअसल, जून माह का मिजाज ऐसा है कि सतही हवाएं सामान्यतः: पश्चिमी से आती है। जून माह का औसतन अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहता है।
जून के पहले सप्ताह में पिछले साल की तुलना में इस साल 2 डिग्री ज्यादा रहा तापमान


मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में मानसून सामान्यतः 20 जून के आसपास आता है। मौसम वैज्ञानिकों ने भी इस बार 18 से 20 जून का अनुमान जताया है। अभी रोज दोपहर बाद जिस तरह से बादल छाते हैं और बूंदाबांदी शुरू हो जाती है, यह प्री मानसून के लक्षण हैं। अभी गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिली है। दरअसल मानसून के आगमन के कुछ समय बाद ही राहत मिलती है।
जून में 6 इंच औसत बारिश, पिछले साल 4 और इस साल अब तक 1 इंच बारिश
जून माह में औसतन 6 इंच बारिश होती है। पिछले साल 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि इस बार अभी एक हफ्ता ही हुआ है। प्री मानसून में अब तक करीब 1 इंच बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक इंदौर में अगले तीन दिन तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।

[ad_2]
Source link

