[ad_1]
नरसिंहपुर जिले के नर्मदा नदी के रेतघाट बरमान में रविवार को नहाने के दौरान 19 वर्षीय एक युवक तेज बहाव में बहकर डूब गया, जिसका देर शाम तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना के बाद करेली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों और होमगार्ड की टीम के साथ
.
घटना की जानकारी देते हुए करेली थाने के एसआई अभिषेक जैन ने बताया कि सुआतला थाना के ग्राम रीछई खमरिया निवासी शिवांक पिता प्रहलाद पटेल (19) अपने करीब पांच दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था और नहाते समय गहरे पानी में डूब गया।
युवक की तलाशी अभियान में शामिल एएआइ लालमोहन दीवान ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि शिवांक और उसके साथी दीपेश्वर मंदिर की सीढ़ियों वाले जिस हिस्से में नहा रहे थे। वहां नहाने से उन्हें स्थानीय नाविकों ने भी रोका भी था क्योंकि वहां बहाव तेज था, लेकिन उन युवकों ने नाविकों की बात अनसुनी कर दी।
डूबा युवक शिवांक अपने घर का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है। शाम तक चली तलाशी के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लगा है, इसलिए अब सोमवार को फिर से तलाशी की जाएगी।

[ad_2]
Source link



