Home मध्यप्रदेश Alcohol smuggling through loading vehicle in Sagar | सागर में लोडिंग वाहन...

Alcohol smuggling through loading vehicle in Sagar | सागर में लोडिंग वाहन से शराब की तस्करी: ​​​​​​​करेंजुआ पुल के नीचे घेराबंदी कर पकड़ा, 10 पेटी शराब के साथ नाबालिग गिरफ्तार – Sagar News

38
0

[ad_1]

लोडिंग वाहन से पुलिस ने पकड़ी शराब।

सागर की गौरझामर थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए लोडिंग वाहन के साथ नाबालिग को पकड़ा है। वाहन से दस पेटी शराब जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने शराब और वाहन जब्त कर थाने लाई। जहां बाल अपचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

.

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि फोरलेन तरफ से आ रहे नीले रंग के लोडिंग वाहन (आपे) में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही गौरझामर थाना पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने करेंजुआ पुल के नीचे नाला किनारे वाले रास्ते पर घेराबंदी कर लोडिंग वाहन को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी ली तो उसमें से बरसाती से ढकी रखी देशी लाल मसाला शराब की 10 पेटी बरामद हुईं।

मामले में वाहन में सवार चालक को पकड़ा। वह नाबालिग है। पुलिस कार्रवाई में लोडिंग वाहन और शराब कीमती 2.50 लाख रुपए जब्त कर थाने लाई। थाने में बाल अपचारी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस शराब के संबंध में जानकारी जुटा रही है। कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी गौरझामर रविन्द्र कुमार, प्रआर उमाकांत मिश्रा, अनिल कन्नौजिया, माखन भटेरिया, आरक्षक आदित्य, मुकेश पटेल आदि मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here