पेरिस जा रही Air Canada की फ्लाइट में बीच आसमान लगी आग, हलक में आई 402 लोगों की जान

नई दिल्ली. पेरिस जा रही एयर कनाडा की एक फ्लाइट में उड़ान भरने के बाद ही आग लगह गई. विमान पर 389 यात्री और 13 क्रू-मेंबर मौजूद थे. टोरंटो पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर फ्लाइट के आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एयर कनाडा के बयान के मुताबिक यह घटना बुधवार, 5 जून की है. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली.
इस घटना के बाद फ्लाइट के पायलट ने तत्काल “पैन-पैन” संकट का संकेत दिया, जिससे ग्राउंड पर इमरजेंसी टीम को संकेत मिला. बोइंग 777 वाइड-बॉडी विमान ने रात में 12:17 बजे (टोरंटो समय) उड़ान भरना शुरू किया लेकिन, रात 12:39 बजे, जब विमान अभी भी ऊपर की ओर बढ़ रहा था, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने दाहिने इंजन से चिंगारी निकलती दिखी.
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 22:46 IST
Source link