[ad_1]

ग्वालियर में रिश्तेदार का बर्थ डे मनाकर घर लौट रहे बाइक सवार दंपति और बेटा-बेटी को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। घटना चीनौर थाना क्षेत्र के घरसोदी गांव के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 11 बजे के करीब की है। हादसे का शिकार
.
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के सेवा नगर निवासी 28 वर्षीय महेश चौरसिया पुत्र रामू चौरसिया एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। बीते रोज टेकनपुर में उनकी रिश्तेदारी में एक जन्मदिन का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए महेश पत्नी संगीता, पांच साल की बेटी काव्या और बेटे ओमकार गए थे। रात करीब 11 बजे कार्यक्रम खत्म होने पर वह ग्वालियर के लिए रवाना हुए। एक बाइक पर महेश अपने परिवार के साथ था तो दूसरी बाइक पर साला नवल व छोटी बहन नीलम थी। अभी वह घरसोदी पुलिया के पास आए थे तो तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक MP07 ZP 6309 के चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए टक्कर मार दी।
घटना स्थल पर ही पिता पुत्र ने दम तोड़ा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहा महेश और बेटी काव्या हवा में उछले और टै्रक्टर के पहिए के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी संगीता और बेटा ओमकार उचट कर दूर गिरे, जिससे वह घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक अपना वाहन भगा ले गया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शव पीएम हाउस पहुंचा दिए हैं।
घर की खुशियां बदलीं मातम में
जैसे ही हादसे की खबर टेकनपुर पहुंची तो बर्थ डे पार्टी मना रहे लोगों की खुशियां एक पल में उड़ गईं और जिसे घटना का पता चला वह घटना स्थल पर पहुंचा। जिस जगह कुछ देर पहले खुशी थी और लोग नाच गा रहे थे, वहां पर मातम पसर गया।
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
चीनौर थाना प्रभारी राजीव बिरथरे ने बताया कि ट्रक्टर की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत हुई है, जबकि मां और बेटा घायल है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
,
[ad_2]
Source link

