Home मध्यप्रदेश The foundation stone of Vidyasagar Sant Sadan will be laid on Sunday...

The foundation stone of Vidyasagar Sant Sadan will be laid on Sunday | विद्यासागर संत सदन का शिलान्यास रविवार को: विद्यासागर सोशल ग्रुप के सदस्य मंदिर में करेंगे पौधारोपण – Indore News

36
0

[ad_1]

श्री नेमीनाथ स्वर्णादय धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट कैलिफोर्निया सिटी द्वारा आचार्य विद्यासागरजी महाराज संत सदन का शिलान्यास रविवार, 9 जून को सुबह 7 से 8.30 बजे तक होगा।

.

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि शिलान्यास बाल ब्रह्मचारी अनिल भैया के द्वारा विधि विधान से होगा। शिलान्यास कर्ता होंगे अभय-रत्ना जैन एवं राकेश-मंजू जैन (खुरई वाले)। ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष जैन एवं सचिव अरविंद जैन ने बताया कि श्री नेमीनाथ जिनालय का शिलान्यास आचार्य विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं आर्यिका मां 105 विज्ञान मति माताजी के पावन सान्निध्य में 14 दिसंबर 2023 को हुआ था। समाज के सहयोग से मंदिरजी की नींव का कार्य पूर्णता की ओर है। विद्यासागर सोशल ग्रुप के कार्याध्यक्ष सुनील जैन, संतोष जैन एवं जे.के जैन ने बताया कि विश्व पर्यावरण पखवाड़ा के चलते फेडरेशन के आह्वान पर ग्रुप के सदस्य पौधारोपण भी मंदिर प्रांगण परिसर में करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here