मध्यप्रदेश

The bike lost control and fell 10 feet down from the bridge. | अनियंत्रित होकर ब्रिज से 10 फीट नीचे गिरी बाइक,: पुलिसकर्मी घायल, हेलमेट की वजह से बची जान – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर में गुरुवार रात पुलिसकर्मी राजीव गुर्जर अभयपुर के पास अनियंत्रित होकर बाइक समेत पुल नीचे गिर गए। करीब 10 फीट नीचे गिरने से उन्हें गंभीर चोट आई है। हालांकि हेलमेट पहने होने से उसकी जान बच गई। वे अपनी बीट से थाने लौट रहे थे।

.

आरक्षक राजीव गुर्जर ने बताया कि वहां ख़िलचीपुर थाने में पदस्थ है। रात सवा 9 बजे ड्यूटी के दौरान बामन गांव अपनी बीट से बाइक से ख़िलचीपुर थाने लौट रहा था। अभयपुर के समीप सामने से आ रहे एक वाहन की रोशनी के कारण बाइक अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट ब्रिज से नीचे जा गिरी।

घटना में उनके सिर और चेहरे पर चोट आई है। गनीमत ये रही कि हेलमेट लगा रखा था, जिससे जान बच गई। घायल पुलिसकर्मी का कहना है कि टू व्हीलर ड्राइव करते वक्त सबसे जरूरी हेलमेट है। हेलमेट नहीं पहनने पर सड़क हादसे में जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। आज हेलमेट की वजह से मेरी भी जान बची है।

घटना के बाद पुलिसकर्मी को ख़िलचीपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़, SI धर्मेंद्र शर्मा, SI प्रवीण जाट,SI भूरी भील,ASI सुधाकर दुबे, आरक्षण,कमल मीणा, भेरू चौहान, महेंद्र धाकड़ सहित अन्य पुलिस कर्मी ,रात को अस्पताल में पहुंचे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!