[ad_1]
सरकारी स्कूलों में 18 जून को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। उत्साह के साथ स्कूल, कक्षा में बच्चे की अगवानी कराएंगे व फोटोे व डिटेल अब डीईओ उज्जैन के पोर्टल पर प्राचार्य शेयर करेंगे। स्कूलों में पुस्तकें वितरण कार्य भी शुरू कर दिया है।
.
शासकीय स्कूलों में भी 18 जून को प्रवेशोत्सव रखा है। इसकी संकुल स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी समीक्षा करेंगे। प्रत्येक स्कूल में बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें नई कक्षा में नए सत्र के लिए पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्रकुमार खत्री ने बताया बच्चों को 15 जून तक पुस्तकें वितरित हो जाए, इसलिए उन्हें स्कूल बुलवाकर पाठ्यक्रम की किताबें दी जा रही है व प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। प्रत्येक स्कूल अपने यहां के प्रवेशोत्सव व प्रवेश संख्या की जानकारी व फोटोग्राफ्स अब डीईओ उज्जैन के पोर्टल पर शेयर करेंगे।
भीषण गर्मी का दौर वर्तमान में चल रहा है व तापमान को देखते हुए शिक्षक संघ ने दो दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर ये मांग की थी कि जब तक भीषण गर्मी कम न हो, तब तक स्कूलों का समय प्रात:कालीन ही रखा जाए। शिक्षा विभाग समय निर्धारण को लेकर भी परिस्थिति अनुसार निर्णय लेगा। बच्चे भीषण गर्मी में बीमार न हो अथवा उनकी सेहत पर गर्मी का विपरीत असर न पड़े, इसलिए शिक्षक संघ ने उक्त सुझाव शिक्षा विभाग को दिया है।
[ad_2]
Source link



