Home मध्यप्रदेश किसान के घर को चोरों ने बनाया निशाना: परिवार घर के आंगन...

किसान के घर को चोरों ने बनाया निशाना: परिवार घर के आंगन में सोता रहा, चोर सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी ले गए – Gwalior News

36
0

[ad_1]

चोरी के बाद किसान की पत्नि बिखरी अलमारी दिखती हुई

ग्वालियर में लाइट जाने पर गर्मी लगी तो किसान परिवार सहित घर के आंगन में चारपाई डालकर सो गया। सुबह जब उनकी आंख खुली तो पता चला कि चोर उनके घर से जेवर व नगदी पार कर ले गए हैं। घटना बिजौली थाना क्षेत्र के करगवां गांव की है। घटना का पता चलते ही किसान ने

.

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र के करगवां निवासी देशराज पुत्र रामौतार परिहार किसान है और बीती रात खाना खाने के बाद वह सोने की तैयारी में था कि तभी लाइट चली गई और गर्मी लगने पर वह परिवार के साथ बाहर बिस्तर बिछाकर सो गया था। सुबह जब उनकी आंख खुली तो पता चला कि चोर उनके घर का ताला चटकाकर नगदी करीब साठ हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर पार कर ले गए हैं। घटना का पता चलते ही शोर मचाया तो उनके परिजनों के साथ ही आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

चोरों ने छोटे भाई को किया कमरे में बंद

जिस कमरे से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था उससे कुछ ही दूरी पर देशराज का छोटा भाई मोनू सो रहा था और चोरों ने उसके कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी थी कि अगर वह जाग जाए तो वह उन्हें पकड़ा ना सके।

एक घर में चोरों ने और किया था प्रयास

पुलिस जांच कर रही थी कि तभी पता चला कि पास ही स्थित एक अन्य मकान में भी चोरों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन वहां पर जगार होने पर भाग निकले थे।

चोरों को जल्द पकड़ने की कही बात

बिजौली थाना प्रभारी अनु बेनीवाल ने बताया है कि चोरों ने एक किसान ने घर पर चोरी की वारदात की है, चोर घर में रखे सोने चांदी की जेवर सहित नगदी चुराकर ले गए हैं l किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here