अजब गजब

उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद फैसला- सूत्र

Image Source : PTI
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस।

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है। भाजपा, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन को राज्य में केवल 17 सीटों पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार के गठबंधन को 30 सीटों पर जीत मिला है। महायुति के इस प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने के इच्छा जताई थी। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक भाजपा आलाकमान की ओर से फडणवीस की इस मांग को फिलहाल इनकार कर दिया गया है।

बैठक में क्या हुआ?

सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस की अमित शाह से कल रात और आज शाम मुलाकात हुई है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने फडणवीस से कहा है कि जब तक मोदी सरकार का शपथग्रहण नहीं होता और सरकार पूरी तरह से स्थिर होकर कामकाज शुरू नहीं करती तब तक वह महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री बने रहे। केंद्र बाद में महाराष्ट्र के संदर्भ में विस्तार से चर्चा कर के क्या बदलाव करने हैं, इसपर निर्णय लेगा।

ये भी पढ़ें- ‘लोकसभा स्पीकर का पद रख लें क्योंकि…’, आदित्य ठाकरे ने JDU और TDP को दी बड़ी सलाह

महायुति के खराब प्रदर्शन को लेकर गठबंधन में बिगड़ने लगे संबंध! जल्द विधायक बदल सकते हैं पाला




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!