मध्यप्रदेश
Special event organized on Shani Amavasya at Durgadham Shaktipeeth Bhopal | दुर्गाधाम शक्तिपीठ भोपाल में शनि अमावस्या पर विशेष आयोजन: शनि अमावस्या पर भक्तगण नर नारियों ने लिया शनिदेव का आशीर्वाद – Bhopal News

शनि अमावस्या के मौके पर भोपाल के दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर में गुरूवार को शनिदेव का विशेष पूजन अर्चना कर सामूहिक शनि चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु शनिदेव को तेल, काली तिल एवं लोहे की वस्तु भगवान को अर्पित कर शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त
.
इस मौके पर मुख्य रुप से सर्वश्री फूलचंद गुप्त, वी के पांडे, पप्पू राय, शुभम मालवीय, वेदांत तिवारी, बाल गोविंद पांडे, दीपेश नागर, राघव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
Source link