[ad_1]
![]()
जबलपुर से करीब चालीस किलोमीटर दूर उमरिया गांव में 35 वर्षीय युवक की तलवार मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी कोई और नहीं बल्कि रिश्ते में लगने वाले चाचा है, जिसने की अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर राकेश की हत्या की और फिर फरार हो गया। वारदात की जानकारी मिल
.
राकेश को देखते ही आरोपी ने मारा तलवार
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब दो बजे मृतक राकेश बाइक में सवार होकर गांव में जैसे ही घुसा वैसे ही लेखराम पत्नी गायत्री और बेटेके साथ उसे रोका और फिर बाइक से नीचे गिरा दिया। राकेश आदतन नशे का आदि था और अक्सर नशे में चूर रहता था। जिस समय राकेश की हत्या की गई उस दौरान वह शराब पिया था। लेखराम ने सबसे पहले बाइक से राकेश को नीचे गिराया और फिर गायत्री और उसके बेटे ने उसके हाथ पकड़े और फिर लेखराम ने तलवार मारकर उसकी हत्या कर दी। गांव में हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। जानकारी लगते ही शहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गायत्री और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। लेखराम मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पत्नी के साथ की थी छेड़खानी
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि राकेश का चरित्र ठीक नहीं था। अक्सर गांव में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों के साथ वह छेड़खानी किया करता था, जिसके चलते पहले भी उसके साथ गांव वालों ने मारपीट की थी। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले राकेश ने रिश्ते में लगने वाली चाची के साथ भी छेड़खानी की थी, जिसको लेकर लेखराम ने उसे थप्पड़ जड़ते हुए समझाया था, इसके बाद भी राकेश नहीं माना। दो दिन पहले भी राकेश ने गायत्री के साथ छेड़छाड़ की और फिर गांव से फरार हो गया। लेखराम को मंगलवार की रात को पता चला कि राकेश गांव में घूम रहा है। जिसके बाद लेखराम ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे को साथ में लिया और फिर उस रास्ते में जाकर छिप गए जहां से राकेश को आना था। रात करीब दो बजे बाइक में सवार होकर जैसे ही राकेश आया तो तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की और फिर अपने घर चले गए।
15 दिन पहले भी गया था जेल
बताया जा रहा है कि मृतक राकेश सिंह से पूरा गांव नफरत करता था। 15 दिन पहले भी उसने गांव में शराब पीकर महिलाओं के साथ छेड़खानी की थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने शहपुरा थाना में की। पुलिस ने राकेश सिंह के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एक सप्ताह पहले राकेश सिंह जमानत पर जेल से छूटकर आया और फिर पत्नी के साथ अपनी ससुराल चला गया। 20 दिन पहले राकेश गांव आया और फिर शराब के नशे में धुत होकर चाची के साथ छेड़खानी की थी, जिसका बदला लेने के लिए ही उसकी हत्या हुई है। शहपुरा थाना पुलिस ने राकेश सिंह की हत्या के मामले पर गायत्री और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। लेखराम की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link

