Home मध्यप्रदेश Chhindwara Election Result: Nakul Nath Lost In Chhindwara By One Lakh 14...

Chhindwara Election Result: Nakul Nath Lost In Chhindwara By One Lakh 14 Thousand Votes Vivek Bunty Sahu – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

Chhindwara Election Result: Nakul Nath lost in Chhindwara by one lakh 14 thousand votes Vivek Bunty Sahu

नकुलनाथ हारे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा उत्साहित है। वहीं, प्रदेश में पूरी तरह से सफाया होने से कांग्रेस खेमे में मायूसी छाई हुई है। भाजपा को सबसे ज्यादा वोट आदिवासी अंचल से मिले हैं, एक तरफा जीत के कारण कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी कमल खिल गया है। कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ बड़े अंतर से चुनाव हार गए हैं। 

चार जनू को मतगणना शुरू होने से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के कार्यकर्ता उत्साहित थे। उन्हें अपने-अपने प्रत्याशी की जीत की उम्मीद थी। पहले राउंड की गणना शुरू हुई तो शुरूआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू हर विधानसभा में बढ़त बनाते नजर आए। पहले राउंड में विवेक को करीब 10 हजार वोटों की बढ़त मिल गई थी, जो हर राउंड के साथ बढ़ती रही। जब सभी विधानसभा के राउंड का समापन हुआ तो भाजपा की जीत का आंकड़ा 1 लाख 13 हजार के पार पहुंच चुका था। कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ लगभग हर राउंड में पिछड़ते रहे, अंत तक ऐसा ही चलता रहा। 

22 में से 21 राउंड में बंटी की जीत, 21 वां राउंड नकुल जीते

डाकमत पत्र की गणना के साथ 22 राउंड की काउंटिंग हुई थी। 22 में से 21 राउंड में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ 21 राउंड ही जीत पाए। 21वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ने 607 वोटों की मामूली बढ़त बनाई, लेकिन तब तक भाजपा प्रत्याशी की लीड एक लाख के पार पहुंच गई थी।

भाजपा को मिले 8.71 फीसदी अधिक वोट  

कांग्रेस की तुलना में भाजपा को 8.71 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं। भाजपा का वोट शेयर 49.39 फीसदी रहा, जबकि कांग्रेस को 40.30 फीसदी वोट मिले। 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में भी भाजपा के वोट शेयर में पांच फीसदी का इजाफा हुआ है। 2019 में भाजपा को 44.05 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस को 47.06 प्रतिशत वोट मिले थे। ऐसे में इस चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 5.34 फीसदी बढ़ा है, जबकि कांग्रेस के वोट शेयर में 6.38 प्रतिशत की कमी आई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here