मध्यप्रदेश
After the BJP victory, workers took out a procession | बीजेपी जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने निकाल जुलूस: खुली जीप में सवार होकर निकले नए सांसद, लोगों ने किया स्वागत – rajgarh (MP) News

राजगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय को हराने क बाद बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थकों ने खिलचीपुर नाके जुलूस निकाला। इस दौरान खुली जीप पर सवार भाजपा प्रत्याशी नागर का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
.
बता दें, राजगढ़ लोकसभा सीट भाजपा के रोड़मल नागर ने एक बार फिर से जीत हासिल की है। उन्होंने पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को 1 लाख 46 हजार 89 वोटों से पराजित किया है।
नागर को 7 लाख 58 हजार 743 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के सिंह ने 6 लाख12 हजार 654 वोट हासिल किए। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के राजेंद्र सूर्यवंशी रहे। उन्हें 13 हजार 942 वोट मिले।

Source link