[ad_1]

मुखौटा कला मंच के 12वे ग्रीष्मकालीन नाट्य शिविर के समापन समारोह बुधवार को होगा। समापन केअवसर पर नाटक घमंडी राजा की प्रस्तुति 5 जून को मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल में होगी। पिछले एक महीने से शिविर चल रहा था।
.
बता दें कि मुखौटा कला मंच का ग्रीष्म क़ालीन नाट्य शिविर विगत 5 मई से चल रहा है, जहां बच्चे अभिनय के अतिरिक्त योगा, चित्रकला, संगीत, गायन, क्राफ़्ट आदि की बारीकियाँ सीख रहे हैं। नियमित रूप से विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर भी जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के उपरांत शिविरार्थियो द्वारा तैयार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शिविर के समापन समारोह में प्रदर्शित की जाती है ।
शिविर का समापन समारोह 5 जून को अयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिल्ड्रन थिएटर अकादमी के निर्देशक प्रेम गुप्ता एवं अर्घ्य कला समिति भोपाल की निदेशक वैशाली गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर निरंजन श्रोत्रिय भी उपस्थित रहेंगे। समापन कार्यक्रम में जनगीतों की प्रस्तुति संतोष भार्गव और दिनेश औडिच्य के मार्गदर्शन में दी जायेगी। रचयिता सिसोदिया के मार्गदर्शन में बुंदेली लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
वही प्रशांत चटर्जी द्वारा लिखित प्रौढ़ शिक्षा पर आधारित नाटक घमंडी राजा की प्रस्तुति विष्णु झा के निर्देशन में दी जाएगी। नाटक में प्रकाश व्यवस्था ओमकार चंदेल एवं संगीत संतोष भार्गव द्वारा किया दिया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तैयार पेंटिंग की एक प्रदर्शनी प्रसिद्ध चित्रकार स्वर्गीय मुबारक गुनावी की स्मृति में चित्रकार प्रखर ओझा के मार्गदर्शन में लगाई जायेगी। समापन समारोह का कार्यक्रम सोनी कॉलोनी स्थित मॉडर्न चिल्ड्रन हाई सेकेंडरी स्कूल में 5 जून को शाम 7 बजे से किया जाएगा, जिसमें शहर के विभिन्न ख्याति प्राप्त रंग कर्मी एवं साहित्यकार भी उपस्थित रहेंगे।
[ad_2]
Source link



