Home मध्यप्रदेश No relief from scorching heat | भीषण गर्मी से नहीं मिली राहत:...

No relief from scorching heat | भीषण गर्मी से नहीं मिली राहत: नौतपा खत्म होने के बाद जमकर तप रहा जिला, 42 डिग्री पर अधिकतम तापमान – Katni News

40
0

[ad_1]

नौतपा खत्म होने बाद भी जिला जमकर तप रहा है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर रहा और दिनभर तेज धूप की तपिश लोगों को परेशान करती रही।

.

आलम ये है कि शाम साढ़े चार तापमान 41 डिग्री पर रहा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर के समय लोग अपने घरों और कार्यालयों में ही रहे। शहर कि अधिकांश सड़क सूनसान नजर आईं।

ये वहीं सड़कें हैं जहां पर आमतौर पर लोगों की भीड़ नजर आती है। लेकिन गर्मी के कारण लोग दोपहर के समय घरों और कार्यालयों से नहीं निकल रहे हैं। सोमवार की तुलना में मंगलवार को तापमान एक डिग्री बढ़ा हुआ है। दिन भर गर्म हवाएं चल रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here