मध्यप्रदेश

Farewell to saints and sages from Ladunath Barsi Maharaj Festival in Indore | इंदौर में लादूनाथ बरसी महाराज महोत्सव से साधु-संतों की विदाई: प्राणी मात्र के कल्याण के निमित्त ही होता है संतों-महापुरुषों का प्रत्येक कर्म- डॉ. चेतन स्वरूप – Indore News

संत और महापुरुष स्वयं के लिए नहीं, दूसरों के लिए जीते हैं। उनका प्रत्येक कर्म प्राणी मात्र के कल्याण के निमित्त ही होता है, इसीलिए उनके सद्कर्मों की सुगंध कभी नष्ट नहीं होती। पुण्यतिथि या बरसी महोत्सव के आयोजन उनके अधूरे कामों को पूरा करने के संकल्प

.

विधायक मालिनी गौड़ का स्वागत करते महंत रामकिशन महाराज।

संत लादूनाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित

अखंडधाम के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चेतन स्वरूप ने यह बात मंगलवार को कही। वे माली मोहल्ला, एमओजी लाइंस स्थित महाप्रचण्ड हनुमान मंदिर गुरु आश्रम पर संत लादूनाथ के 30वें बरसी महोत्सव के दौरान संतों के विदाई एवं सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। महंत रामकिशन महाराज के सान्निध्य में इस अवसर पर विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, नाथ संप्रदाय के महंत राजनाथ योगी, दगड़ी आश्रम के महंत रामसेवक दास महात्यागी, वीर हठीले हनुमान मंदिर के महंत दीक्षित गुरु, आश्रम के पुजारी योगेश सुईवाल, मारवाड़ की भजन गायिका सीताबाई सहित मालवा, निमाड़ एवं मारवाड़ की अनेक हस्तियों ने संत लादूनाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरु आश्रम में उपस्थित श्रद्धालु।

महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरु आश्रम में उपस्थित श्रद्धालु।

ये विशिष्टजन थे मौजूद

भक्त मंडल के दामोदर सुईवाल, मांगीलाल मावर, रमेश खरबड़, फूलचंद सुईवाल, रामचंद्र मंडावरा, रामलाल साभरवाल, सत्यनारायण जांजड़ा एवं सीताबाई ने अपने मालवी, निमाड़ी एवं मारवाड़ी भजनों से भक्तों को भाव-विभोर बनाए रखा। प्रारंभ में भक्त मंडल की ओर से विजय अग्रवाल, बाबूलाल जैन, मयूर सूईवाल, नीरज जैन एवं जितेंद्र जैन ने सभी संतों-महंतों का स्वागत किया। महाप्रसादी में 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मौजूदगी दर्ज कराई। संचालन हरि अग्रवाल ने किया। विजय अग्रवाल ने आभार माना।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!