[ad_1]
![]()
भीषण गर्मी में बसों में आगजनी की दुर्घटनाओं से बचने के लिए भिंड की ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। इस चेकिंग अभियान के दौरान जवानों ने करीब एक दर्जन बसों के अंदर फर्स्ट एड और अग्निशमन यंत्रों की जांच की। आधा दर्जन बसें इन नियमों को पूरा करे
.
ट्रैफिक थाना प्रभारी राघवेंद्र भार्गव के मुताबिक भिंड का टेंपरेचर 45 से 48 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। ऐसे में आगजनी की घटनाएं बढ़ी हुई है। बसों में भी आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए फिटनेस चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया है। एसी बसों में गर्मी के सीजन में आगजनी की घटना को रोकने के लिए चेकिंग में कई खामियां मिली। बसों के अंदर इमरजेंसी गेट के पास सीट लगी मिलीं।
खिड़कियां टूटी पाई गई। बसों के पीछे जाल लगे मिले। कई बसों में रेमेडियल टायल चढ़े मिले। ट्रैफिक थाना प्रभारी भार्गव का कहना है कि जिन बसों के अंदर फर्स्ट एड अग्निशमन उपकरण नहीं मिली है ऐसी बसों पर चालान किए गए हैं ऐसी बसों की संख्या 5 से 6 है।
[ad_2]
Source link



