Home मध्यप्रदेश Nautapa Ended Without Rain, Only Clouds Remained On The Last Day, Highest...

Nautapa Ended Without Rain, Only Clouds Remained On The Last Day, Highest Temperature Was 47 Degrees. – Damoh News

38
0

[ad_1]

Nautapa ended without rain, only clouds remained on the last day, highest temperature was 47 degrees.

दोपहर के समय कीर्ति स्तंभ पर छाया सन्नाटा

विस्तार


दमोह में रविवार को नौतपा के आखरी दिन बारिश होने की उम्मीद थी, लेकिन बारिश न होने से इस साल नौतपा बिना बरसे ही खत्म हो गया। नौ दिनों तक आसमान से आग बरसती रही। नौतपा के आखरी दिन बादल तो खूब छाए, लेकिन पानी की बूंद भी नहीं गिरी। अधिकतम तापमान भी 42.05 डिग्री रहा।

यदि पिछले पिछले 11 साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो केवल पांच साल ही ऐसे रहे जिनमें नौतपा में बारिश हुई हो। इस साल शुरुआत के पांच दिन खूब तपे और 27 मई को अधिकतम तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया था। इससे पहले 47 डिग्री तापमान 2017 में दर्ज किया गया था। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज होना शुरू हो गई। आखिरी दिन 24 घंटे में दो डिग्री की गिरावट दर्ज होने से तपन से कुछ राहत मिली।

रात के तापमान ने तोड़ा रिकार्ड

इस साल नौतपा में 28 मई की रात सबसे गर्म रही। रात का तापमान 33.0 डिग्री पर पहुंच गया था। पिछले 11 साल का भी रिकार्ड टूटा है। 11 साल में नौतपा में रात का तापमान कभी भी 33.0 डिग्री नहीं पहुंचा। 2018 में रात का सबसे अधिक तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम वैज्ञानिक राजेश खवसे ने बताया कि इस बार नौतपा में बारिश नहीं हुई है। आने वाले दो-तीन दिन भी बारिश के आसार बनते नहीं दिख रहे हैं। तापमान में भी कुछ गिरावट आ सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here