[ad_1]

.
ये है, इंदौर में आज की 10 बड़ी खबरें। अब आप एक ही जगह पर शहर की दिनभर की बड़ी खबरें रोज शाम 5 बजे पढ़ सकते हैं। इंदौर में कब क्या हुआ, इसकी सारी जानकारी यहां मिलेगी। राजनीति से लेकर हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, हादसे, कार्यक्रम सब कुछ मिलेगा..।
1.नौतपा खत्म होते ही तेज बारिश, पारा भी गिरा
नौतपा खत्म होते ही शहर भीग गया है। बायपास से लेकर द्वारकापुरी तक शहर के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया।पूरी खबर
2.महू जेल से कैदी भागा; मुख्य प्रहरी सहित दो सस्पेंड
महू उप जेल से विचाराधीन कैदी 15 फीट ऊंची दीवार कूदकर भागने के मामले में जांच जारी है।पूरी खबर
3.सट्टा बाजार में 11 लाख से अधिक की जीत का अनुमान
एग्जिट पोल ने लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 में से 28 BJP और एक सीट कांग्रेस को मिलने अनुमान जताया है।पूरी खबर
4.बैंककर्मी महिला ने फांसी लगाई; अस्पताल में दामाद को पीटा
बैंककर्मी महिला ने रविवार रात सुसाइड कर लिया। मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। पूरी खबर
5.वाइन शॉप मैनेजर और कर्मचारी ने की मारपीट; कई लोगों को डंडों से पीटा
द्वारकापुरी में लेबर का हिसाब कर रहे ठेकेदार और उसकी लेबर के साथ वाइन शॉप के सुपर वाइजर और कर्मचारी ने मारपीट कर दी।पूरी खबर
6.पेपर लीक कांड के बाद यूनिवर्सिटी अफसरों के बदले विभाग
DAVV में एमबीए परीक्षा पेपर लीक घटनाक्रम के बाद अधिकारियों के प्रभार में प्रशासन ने फेरबदल किया है।पूरी खबर
7.हिंदूवादी नेता के साथ मारपीट; ओटला टूटने से नाराज था पड़ोसी
हिंदूवादी नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हिंदूवादी नेता ने दो लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।पूरी खबर
8.आजाद नगर में दो बच्चों की मां से रेप; पैसे देने के बहाने घर बुलाया
आजाद नगर में दो बच्चों की मां से रेप का मामला सामने आया है। शादी में पहचान होने क बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया।पूरी खबर
9.बदमाशों ने लगाई गाड़ियों में आग; सीसीटीवी में दिखे
बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने घर के बाहर बरामदे में खड़ी बाइक और स्कूटी में आग लगा दी।पूरी खबर
10.डॉक्टर पति ने मांगा एक करोड़ का दहेज; सास-ससुर और देवर पर एफआईआर
तुकोगंज में रहने वाली एक डॉक्टर बहू की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर पति, सास, ससुर और देवर पर दहेज मांगने का केस दर्ज किया है।पूरी खबर
[ad_2]
Source link



