Home मध्यप्रदेश District administration’s action on coaching operator | कोचिंग संचालक पर जिला प्रशासन...

District administration’s action on coaching operator | कोचिंग संचालक पर जिला प्रशासन का एक्शन: कलेक्टर आदेश का उल्लंघन कर चलती मिली कोचिंग, तपती गर्मी में सैकड़ों बच्चे पढ़ते मिले – Gwalior News

34
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर धारा 144 लगाई गई है। इसी आदेश का उल्लंघन कर कोचिंग क्लासेस चला रहे एक कोचिंग संचालक पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मार कार्रवाई की है।

.

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को कोचिंग क्लास में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राए भीषण गर्मी में पढ़ते हुए मिले हैं। जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोचिंग संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है।

बता दें कि ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे जिले भर में कोचिंग क्लासेस चलने वाले संस्थान पर धारा 144 के तहत आदेश जारी किया था। आदेश में कलेक्टर रुचिका चौहान ने लगातार भीषण गर्मी में कोचिंग क्लासेस में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन और स्वास्थ्य को देखते साफ तौर पर लिखा गया था कि कोचिंग क्लासेस चलाने वाले संचालक 15 जून तक सुबह 6 से 11 बजे तक ही अपनी कोचिंग क्लासेस संचालित करेंगे। लेकिन कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखते हुए कोचिंग संस्थानों के संचालक अपनी मनमर्जी के मुताबिक कोचिंग क्लासेस चला रहे हैं। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीबाई कॉलोनी में गर्ग कोचिंग क्लासेस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार दोपहर को कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को कोचिंग क्लास के अंदर छात्र-छात्राएं पढ़ते हुए मिले हैं।

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को रविवार सुबह सूचना मिली थी कि ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई कॉलोनी में स्थित गर्ग कोचिंग क्लासेस के संचालक द्वारा भीषण गर्मी के बीच कोचिंग चलाई जा रही है। सूचना के आधार पर जब जिला प्रशासन के अधिकारी कोचिंग क्लासेस पहुंचे तो कड़ी धूप में पहुंचकर सैकड़ो बच्चे कोचिंग क्लास के अंदर पढ़ रहे थे। कार्रवाई करने पहुंचे जिला प्रशासन की टीम को देखकर आसपास के कोचिंग संचालकों में भगदड़ मच गई थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर घर कोचिंग संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here