Home मध्यप्रदेश Mp News: Cm Said- Exit Poll Trends Are Pleasing, Vd, Shivraj, Narottam...

Mp News: Cm Said- Exit Poll Trends Are Pleasing, Vd, Shivraj, Narottam Expressed Full Confidence Of Crossing 4 – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

MP News: CM said- Exit poll trends are pleasing, VD, Shivraj, Narottam expressed full confidence of crossing 4

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
– फोटो : एएनआई

विस्तार


लोकसभा चुनाव 2024 के शनिवार को आए एग्जिट पोल को लेकर भाजपा नेताओं की बांछें खिल गई हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इन पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि एग्जिट पोल के रुझान आनंददायी हैं। यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और देश को बधाई देना चाहता हूं, खासकर आभार मानता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जैसा कि हमारा अभियान चला था फिर एक बार मोदी सरकार, अभी तक जो रुझान आ रहे हैं। वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी हैं।

सीएम ने कहा कि ऐसे नतीजे तो पूर्व प्रतीक्षित है, यद्यपि हम सब जानते हैं कि एक बार रिजल्ट आने के बाद इसका जो आनंद आता है, वो अलग बात है। चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा, आज रुझान आए हैं। रुझान बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीट, साथ ही देश भर में 370 से ऊपर सीटें आ रही हैं। ये यशस्वी प्रधानमंत्री की नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। मैं अपनी ओर से देश वासियों-प्रदेश वासियों का आभार मानता हूं, उम्मीद करता हूं आपका प्रेम बना रहेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा।

छिंदवाड़ा में भी कमल : वीडी

एग्जिट पोल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे जो देश के सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं कि जो परिणाम 4 जून को आएंगे, वह इस एग्जिट पोल से भी ज्यादा साकार रूप में दिखाई देंगे। इस बार 400 पार का नारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। इन आंकड़ों से दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के अथक मेहनत और परिश्रम और गरीब कल्याण की नीति को देखते हुए भी जनता ने आशीर्वाद दिया है। हमारी ओर से प्रधानमंत्री जी को अग्रिम बधाई। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 29 की 29 सीटें जीत रही हैं, छिंदवाड़ा में भी कमल खिल रहा है। एग्जिट पोल में 61% प्रतिशत वोट शेयर दिखाया जा रहा है, लेकिन मैं ये मानता हूं कि चार जून के परिणाम के बाद यह 65% प्रतिशत तक पहुंचाया जाएगा।

पीएम मोदी के प्रति जनता का अदभुत विश्वास : शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चार जून को भारतीय जनता पार्टी 370 और एनडीए के साथ 400 पार जाएगी और यह मैं नहीं बल्कि देश की जनता कह रही है। देश की जनता का प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति जो विश्वास है वो अद्भुत और अभूतपूर्व है। पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी भाजपा 29 की 29 सीटों पर विजयी पताका लहराएगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मैदान में उतरी है। हम भारी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। विपक्ष हो या खरगे साहब सब जानते हैं, उनको अच्छी तरह से पता है कि उनके सारे दावे हवा हो रहे हैं। उनके कार्यकर्ता काउंटिंग में तो चले जाएं इसलिए ऐसा बोलकर अपना दावा पेश कर रहे हैं।

देश ने अवसरवादियों को नकारा : नरोत्तम

एग्जिट पोल के नतीजों पर पूर्व गृह मंत्री व भाजपा न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि देश ने एक बार फिर अवसरवादियों को नकार दिया है। यह तय है कि अंतिम परिणाम में भाजपा गठबंधन चार सौ अधिक सीटो पर जीत दर्ज करेगी और मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा एग्जिट पोल के नतीजों ने बता दिया है कि देश ने अवसरवादियों को नकार कर फिर प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करके राष्ट्रभक्त सरकार के लिए वोट दिया है। भाजपा गठबंधन तो 400 सीटें जीतेगी ही, मध्यप्रदेश में भी भाजपा सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here