[ad_1]
थाईलैंड से बौद्ध भिक्षु संघ शनिवार को भोपाल पहुंचा। इसके बाद संघ बौद्ध सर्किट सांची, सुनार, सतधारा पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की आराधना करते हुए सामूहिक ध्यान किया । इस दल में उपासक, उपासिकाएं भी नेपाल, खाईकोट, दिल्ली से इनका सानिध्य प्राप्त क
.
दी बुद्ध भूमि धम्मदूत संघ के अध्यक्ष भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो ने बताया कि चूना भट्टी स्थित बुद्ध भूमि महाविहार मॉनेस्ट्री में रविवार को थाईलैंड से आए भिक्षु संघ ने बुद्ध बंदना, महापरित्राण पाठ और धम्म देशना की। इसके बाद महापरित्राण पाठ का जल और रक्षा सूत्र का वितरण किया जाएगा।

भंते शाक्यपुत्र ने बताया कि भिक्ष संघ पूज्य फ्रा जंडी जिंद के नेतृत्व में थाईलैंड से आया है। इस संघ में भंते फ्रा सोमचाई, सुप्पयाविच, सुरितवा धानाधिप, नाथप्रन खइके थाईलैंड से, भदंत उत्तम नेपाल से, नाथप्रोन खाईकेट से, सोमपोरनरात अनुनिमु थाईलैंड से है।
[ad_2]
Source link



