[ad_1]

नरसिंहपुर जिले में एक शराबी के अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज करने के दौरान हुई गलतफहमी से दो युवकों ने शराबी पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट से वह घायल हो गया। महिला ने अपने पति के साथ पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा
.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जनपद मैदान में शनिवार शाम कंदेली निवासी अमित पटेल अपनी पत्नी के साथ घूम रहा था। शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान अमित अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज देने लगा। इस दौरान पास ही मौजूद दो युवकों ने अचानक ही आकर उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। महिला ने पति को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं पहुंचा।
पिटाई करने के बाद दोनों युवक अमित को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से चले गए। इसके बाद पत्नी सीधे उसे लेकर थाने पहुंची और दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कोतवाली थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उसे भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अज्ञात युवकों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link



