Home मध्यप्रदेश There will be a three-tier security system at the counting venue |...

There will be a three-tier security system at the counting venue | मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था: बिना पास के व्यक्ति के प्रवेश को रोकने की बनाई रणनीति – shajapur (MP) News

32
0

[ad_1]

शाजापुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 से संदर्भ में 04 जून 2024 को जिला मुख्यालय के शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना परिसर में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को रोकने के लिए त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

.

जिसके के तहत प्रथम सुरक्षा चक्र, गणना परिसर अहाते से 100 मीटर दूरी की फेराफेरी से प्रारंभ होगा। जिसे पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया जायेगा। इस पेरीफेरी में वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यहां पर बेरीकेडींग व परिसर में प्रवेश द्वार की व्यवस्था होगी। यहां पर प्रवेश पाने के इच्छुक व्यक्ति के पहचान की जांच होगी। अभ्यर्थी, उनके अभिकर्ता, गणना स्टॉफ तथा मीडिया पर्सन के एंट्रीपास या फिर आईकार्ड की जांच कर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रित एवं विनियमित करने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जायेगी।

द्वितीय सुरक्षा चक्र व्यवस्था

द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। यहां पर एण्ट्री पूर्व फ्रिस्किंग की जायेगी। महिलाओं की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी द्वारा की जायेगी। माचिस, शस्त्र, अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाईल या आई-पेड, लेपटॉप या अन्य रेकार्डिंग डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं।

ऐसी सभी रेकार्डिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मीडिया रूम/पब्लिक कम्युनिकेशन रूम पर रखी जायेगी। गणना हॉल के बाहर किसी को घूमने की अनुमति नहीं होगी, यह सुनिश्चित किया जायेगा। गणना केन्द्र पर मोबाईल के उपयोग की अनुमति केवल निर्दिष्ट स्थान से होगी।

तृतीय सुरक्षा चक्र व्यवस्था

तृतीय सुरक्षा चक्र में आन्तरिक सुरक्षा चक्र गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। इस पर सीएपीएफ की नियुक्ति होगी। यहां पर उचित फ्रिस्किंग व्यवस्था होगी, ताकि अनाधिकृत मोबाईल या सामग्री के साथ प्रवेश को रोका जा सके.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here