[ad_1]

माली मोहल्ला, एमओजी लाइंस स्थित महाप्रचण्ड हनुमान मंदिर गुरु आश्रम पर मालवा, निमाड़ एवं मारवाड़ के तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज का 30वां बरसी महोत्सव एवं मंदिर का स्थापना दिवस 2-3 जून को महंत रामकिशन महाराज के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा।
.
भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, रोहित सियोटा, रामलाल सभरवाल ने बताया कि रविवार, 2 जून को सुबह 8 बजे महाप्रचंड हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ के साथ दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होगा। सोमवार, 3 जून को सुबह 10 बजे रामायण पाठ की पूर्णाहुति के बाद शाम 5 बजे भजन संध्या एवं महाप्रसादी के आयोजन होंगे। पुजारी योगेश सूईवाल ने बताया कि इस मौके पर राजस्थान, मालवा, निमाड़ के अनेक तपस्वी संत,महात्मा एवं शहर के धर्मस्थलों के संत–विद्वान तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित करेंगे। समस्त कार्यक्रम संत श्री लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम न्यास समिति ट्रस्ट माली मोहल्ला की मेजबानी में होगा।
[ad_2]
Source link



