Home मध्यप्रदेश Mp News Baba Bageshwar Brother Troubles Increased Again He Threatened His Friend...

Mp News Baba Bageshwar Brother Troubles Increased Again He Threatened His Friend In Name Of Lawrence Bishnoi – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

MP News Baba Bageshwar brother troubles increased again he threatened his friend in name of Lawrence Bishnoi

धीरेंद्र शास्त्री और शालिग्राम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर उनके ही दोस्त रहे जीतू तिवारी ने धमकी देने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी जीतू तिवारी से मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई।

बता दें कि अब आरोप है कि शालिग्राम ने मैसेज में लिखा “72 घंटे में तेरा खेल खत्म लॉरेंस विश्नोई को जानता ही होगा सर्च कर लेना’, पीड़ित परिवार शालिग्राम गर्ग की शिकायत लेकर बमीठा पुलिस थाना पहुंचा। पूरे मामले में एसपी अगम जैन का कहना है, स्क्रीन शॉर्ट संज्ञान में आया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पहले का क्या रहा विवाद?

बागेश्वर धाम के महंत और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे थे। शालिग्राम का एक वीडियो सामने आया। इसमें वे गड़ा गांव में ही जीतू तिवारी के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। उनके साथी भी मौजूद हैं। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज सुनाई दे रही है।

बताया गया है कि शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेन-देन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंचा और पुलिस ने उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा था।

बताया जा रहा है शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने छतरपुर के गढ़ा गांव में करीब 50 सेवादारों के साथ मिलकर जीतू तिवारी के परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया था। मंहत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चार पहिया वाहन में उनके छोटे भाई शालिग्राम सवार थे। इस दौरान सेवादार पीला चोला पहनकर बाइक पर डंडे लेकर पहुंचा और महिलाओं और बच्चियों के साथ जमकर मारपीट की थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here