Fake payment made by putting road on paper | कागजों में सड़क डालकर किया फर्जी भुगतान: नप लिधौरा का मामला, सीएमओ बोली- प्रकरण मेरे कार्यकाल का नहीं, मामले की जांच कराएंगे – Tikamgarh News

जिले के नगर परिषद लिधौरा में शनिवार को फर्जी सीसी सड़क निर्माण का मामला सामने आया है। करीब 1 साल पहले वार्ड 11 में 9 लाख 32 हजार रुपए की लागत से सीसी सड़क स्वीकृत की गई। 1 साल बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ, लेकिन भुगतान कर दिया गया। वार्ड के लोगों
.
लिधौरा के वार्ड नंबर 11 निवासी लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बताया कि 16 मार्च 2023 को परिषद बैठक में कंपा ढीमर के घर से मुख्य सड़क तक सीसी सड़क का निर्माण स्वीकृत किया गया था। वित्तीय स्वीकृति के साथ टेंडर भी लगाया गया था। पिछले 1 साल से वार्ड के लोग सड़क निर्माण की आस लगाए बैठे हैं। एक सप्ताह पहले पता चला कि सड़क डाले बिना ही नगर परिषद से राशि का भुगतान हो चुका है। पार्षद राम प्रसाद साहू ने बताया कि सड़क निर्माण का टेंडर आशा ट्रेडर्स के नाम पर हुआ था। ठेकेदार और नगर परिषद के उप यंत्री ने मिलीभगत कर कागजों में सड़क का निर्माण कंप्लीट बताकर 9 लाख 32 हजार 730 रुपए का फर्जी भुगतान कर दिया। वार्ड 11 निवासी मिथुन खटीक, डॉक्टर सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि एक सप्ताह पहले पता चला है कि सड़क का भुगतान हो चुका है। जानकारी लगते ही मामले की शिकायत नगर परिषद सीएमओ के पास दर्ज कराई है।
सीएमओ ने दिए जांच के निर्देश
इस मामले में नगर परिषद लिधौरा सीएमओ शिबी उपाध्याय का कहना है कि यह मामला मेरे कार्यकाल से पहले का है। लोगों की शिकायत पर रिकॉर्ड मंगाया है। अगर फर्जी तरीके से सीसी सड़क का भुगतान किया गया है, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Source link