[ad_1]
आष्टा तहसील के ग्राम बमुलिया रायमल की मुख्य पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों को डर है कि हल्की बारिश आने पर ही यह टूट जाएगी। यहां से 40 गांवों को रास्ता जाता है, पुलिया टूटने पर लोगों को आवागमन में परेशानी होगी। गांव के लोग बताते हैं कि बारिश क
.
लोगों को लगा रहता है अनहोनी का डर
गांव के रुपसिंह ठाकुर ने बताया कि बमुलिया रायमल की मुख्य पुलिया, कजलास जावर मेन रोड बहुत दिनों से छतिग्रस्त है। बरसात में कभी भी धंस सकती है, जिससे जावर से लगभग 40 गांवों का सम्पर्क टूट सकता है। यहां पर नवीन पुलिया का निर्माण होना आवश्यक है।
जोगेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आने वाली बारिश का पानी नहीं झेल पाएगी। बारिश के समय में पुलिया पर पानी भरने की वजह से कोई अनहोनी भी हो सकती है। अगर यह टूटती है तो यहां पर मुख्य सड़क यही है दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है।

बीमार और प्रसूता को ले जाने में होती है समस्या
ग्रामीणों ने पुलिया की खराब स्थिति बताते हुए कहा कि, अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो एम्बुलेंस या किसी भी प्रकार का कोई साधन नहीं निकल पाता है। महिलाओं की डिलीवरी के समय में काफी परेशानी होती है। एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में भी परेशानी होती है।
लोगों को अनहोनी होने का डर बना रहता है। बारिश के समय में यहां से शाजापुर, शुजालपुर, इंदौर, भोपाल हाईवे की ओर भी नहीं जा पाते, जिससे लोग काफी परेशान होते हैं।
लोगों ने की निर्माण की अपील
पुलिया की इस स्थिति की वजह से ग्रामीण को बारिश के समय परेशानी का डर सता रहा है। आगे चलकर परेशान न होना पड़े इसलिए ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराए जाने की अपील की है।

इस तरह से धंस चुकी है पुलिया की सड़क।

[ad_2]
Source link



